











बीकानेर,भगवान जब किसी मनुष्य की रचना करता है और उसमें दिव्यांगता रख देता है तो उसमें साधारण मनुष्यों से हटकर ऐसे गुणों का समावेश करता है कि वो समाज से परे अपनी ऐसी दुनिया का निर्माण करते हैं जो सभी के लिए कौतूहल का विषय बन जाते हैं । ऐसे दिव्यांगों की सेवा कर उनको आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाना हमारा मानवीय कर्तव्य है । यह शब्द बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष एवं प्रेरक भामाशाह द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघिर बीकानेर में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाते हुए कहे । पचीसिया ने बताया कि बच्चों की संख्या को देखते हुए इन बच्चों को सहजता से नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए गीजर भेंट किये गए । साथ ही प्लास्टिक कुर्सियां, विज्ञान लैब हेतु टेबल, कक्षाओं हेतु पर्दे, पाइप व स्टील के बर्तन भेंट किये गए । इससे पूर्व पचीसिया की प्रेरणा से भामाशाह द्वारा बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे भी लगवाए गए । वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता गुलाटी ने बताया कि वर्तमान में 60 बच्चे इस विद्यालय में अध्ययनरत है तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ ने प्रेरक के रूप में अपनी जिम्मेवारी समझते हुए शाला परिवार को सामग्री उपलब्ध करवाई गई है उससे छात्र व छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा के साथ साथ शिक्षा के लिए सुरक्षित माहौल भी उपलब्ध हो सकेगा । इस अवसर पर नरेश मित्तल, लूणकरण सेठिया, अरविंद रांका, विनोद जोशी, योगेश सेठिया, प्रिंसिपल रेणु वर्मा, उमेद सिंह राजपूत, रेणुका स्वामी, प्रेमलता श्रीमाली, इंद्रा मोदी, रोहित आचार्य, मुकेश आढ़ा, आशुराम आदि उपस्थित हुए ।
