बीकानेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 12 वी विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग का परिणाम आज दिनांक 20 मई को घोषित किया गया। मरुधर नगर स्थित एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। *कला वर्ग* में कक्षा 12 की नंदिनी बलानी ने 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , प्राची मीणा 95% अंक के साथ द्वितीय स्थान जबकि कमल गोदारा 94% अंक के साथ तृतीय स्थान एवं राहुल सियाग ने 93%अंक प्राप्त किए। *विज्ञान वर्ग* की छात्रा सपना ने 90.40 % अंक प्राप्त किए, *वाणिज्य वर्ग* में लिकांक्षा मदान ने 94% अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग के 89.5% छात्रों ने प्रथम श्रेणी में तथा 10.5% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, कला वर्ग में 89% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 11% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। वाणिज्य वर्ग में भी 70% से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। रौनक अरोड़ा के इनफॉरमेशन प्रैक्टिस में 100% अंक , नंदिनी बलानी अर्थशास्त्र 99%, नंदिनी बालानी व प्राची मीना के अंग्रेजी मे 98%, नंदिनी बलानी ने राजनीतिक विज्ञान व इतिहास में भी 96% अंक प्राप्त किए, लिकांक्षा मदान ने लेखाशास्त्र और बिजनेस स्टडी मे 95% अंक प्राप्त किए।
विद्यर्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई प्रदान की तथा सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर डॉ रमेश चौधरी , तरुलाता जैन व प्राचार्य पूनम चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा सफल विद्यार्थियों को माला पहनकर शुभकामनाएं दी।