Trending Now




बीकानेर,अग्रवाल समाज चेतना समिति,बीकानेर की महिला प्रकोष्ठ ने आज बड़ी धूमधाम से सावन की हरियाली तीज महोत्सव मनाया। इसमें समाज की 150से अधिक महिलाओं ने रंग बिरंगे परम्परागत परिधानो से सज धज कर महोत्सव मे चार चाँद लगा दिया। महोत्सव का आगाज क़ाशिनी गुप्ता के खूबसूरत गणेश वंदना नृत्य के साथ हुआ। फिर गीतों ,भजनों और नृत्य के साथ सभी ने सावन की हरियाली तीज की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया। सोलह श्रृंगार से सजी सखियों ने शानदार केटवाक से मंच को सुशोभित किया। मुख्य आकर्षण सावन झूला, सेल्फी पॉइंट व सावन क्वीन प्रतियोगिता थी जिसकी विजेता रही श्रीमती निशा बंसल।आकर्षक गेम्स खिलाये गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुविख्यात कवियत्री श्रीमती प्रमिला गंगल जी ने अपने उद्धबोधन व रचनाओं से नारी शक्ति को प्रोत्साहित किया। प्रभारी श्रीमती (डॉ) विजय श्री के कुशल नेतृत्व में सुरभि, निशा, स्मिता, वंदना, अराधना शालू, कनुप्रिया ने शानदार प्रबंधन और आकर्षक सजावट की। आराधना चौधरी ने कुशल संचालन किया। अंत में सभी को अल्पाहार और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। महिला प्रभारी श्रीमती (डॉ )विजय श्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author