Trending Now












बीकानेर,आज महामानव महान समाज सुधारक शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिराव फुले के 132 में निर्वाण दिवस पर भागीरथ नंदनी पार्क सुजानदेसर में वृक्षारोपण किया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानदेसर के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया और एक विचार गोष्ठी की गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजसेवी मिलन गहलोत ने बताया कि महात्मा फुले शिक्षा के जनक थे अपने जीवन की सब सुख सुविधाओं को त्याग करके पत्नी  मातासावित्रीबाई फुले सहित पूरा जीवन महिलाओं की शिक्षा विधवा विवाह समाज की अनेकों कुरीतियों को मिटाने के लिए और शिक्षा की अलख जगाने के लिए अद्भुत कार्य किया ऐसा अखंड भारत में किसी ओर ने नहीं किया हजारों यातनाएं सहन करने के बावजूद भी सुद्रो पिछड़ों महिलाओं के लिए जीवन भर प्रयास किए प्रयास का इस भारत भूमि पर असर देखने को मिल रहा है राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से लेकर के पार्षद सरपंच तक के पदो पर महिलाएं असीम हुई क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन में अंधकार हैं शिक्षा की अद्भुत ज्योति उन्होंने जलाई इस अवसर कांग्रेस नेत्री संतोष परिहार सांवरलाल गहलोत अशोक  कच्छावा मास्टर पप्पू राम दुलीचंद गहलोत हिमांशी कुशुम गहलोत नीतु अंजू शुशीला मधु सुनीता आदि लोग उपस्थित थे

Author