Trending Now




बीकानेर,जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा होता टल गया, हालांकि इस दौरान नौ भेड़ व एक बकरी की मौत हो गई। दरअसल, रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी रेवड़ क्रासिंग के नीचे से होकर गुजर रही थी। अचानक आई रेल ने भेड़ और बकरियों के कई टुकड़े कर दिए। गनीमत रही कि रेवड़ चरा रहा युवक खुद बच गया। महिपाल सिंह लाखाऊ ने बताया कालू थानाक्षेत्र के नाथूसर से दो गड़रिए भेड़ बकरियां लेकर महाजन की तरफ जा रहे थे। रविवार देर रात 11:50 बजे कालू रोड पर स्थित रेलवे फाटक बंद था और भेड़ बकरियां बन्द फाटक के नीचे से पटरियां पार कर रही थी। उसी दौरान मालगाड़ी आई और भेड़ बकरियां मालगाड़ी की चपेट में आ गई, हादसे में नो भेड़ ओर एक बकरी की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से गड़रिये घबरा गए और बाकी बची भेड़ बकरियां इधर-उधर भाग गई। मौके पर मौजूद टाइगर फ़ोर्स टीम ओर राहगीरों ने गड़रियों को संभाला और मवेशियों को इकठ्ठा कर महाजन की तरफ रवाना किया।रेलवे प्रशासन की ओर से बार बार मना करने के बावजूद रेल पटरियों को क्रॉस किया जाता है। जिससे दुर्घटनाएं होती है। रविवार की रात रेवड़ चरा रहा युवक खुद पीछे था, इसलिए बच गया।

Author