
बीकानेर,कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने की खबर आयी है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र की है। जहां पर आरडी 286 के पास यह कार नहर में गिरी है । इस सम्बंध में टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि शाम को करीब 6 बजे के आसपास कार पटडे के किनारे पर चल रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। जिसमें चार लोग सवार थे। सिह ने बताया कि सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स के मंगेश विश्रोई, मुकेश विश्रोई सहित अन्य लोग मोके पर पहुंचे और कार में सवार चार लोगों को सकुल बाहर निकला गया। घटना के कुछ ही समय बाद जेसीबी की सहायता से कार को भी बाहर निकाल लिया गया है।