
बीकानेर। लंबे समय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चल रही रस्साकशी पर विराम लग सकता है। मंगलवार देर शाम तक जिले को स्थाई सीएमएचओ मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ बी एल मीणा एक बार फिर इस पद पर काबिज हो सकते है। सरकार की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी होने की चर्चाएं चल रही है। आपको बता दे कि पिछले कई महीनों से सीएमएचओ पद को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। इसको लेकर चल रहे विवाद के बीच डॉ ओ पी चाहर को कार्यवाहक सीएमएचओ का पदभार दे रखा था। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित भी हो रही थी। लेकिन अब जल्द ही स्थाई सीएमएचओ के आदेश आ जाने के बाद जिले को स्थाई सीएमएचओ मिलने की संभावना है।











