Trending Now












बीकानेर। राजस्थान युवा पखवाड़ा 7 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थी https://jankalyan.rajasthan.gov.in /#/application/verify वेबपोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा संभागी जनकल्याण मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जनकल्याण मोबाइल एप को गुगल प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gov.jankalyan इस लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थी इस के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा अंहिसा प्रकोष्ठ एवं युवा जिला बोर्ड इन कार्यक्रमों का संचालन करेंगे तथा जिला स्तर पर परिणाम करेंगे। जिला स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये प्राप्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागियों में से प्रदेश स्तर पर मुल्यांकन कर प्रदेश स्तरीय अवार्ड दिया जायेगा। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

Author