Trending Now










श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,उपखंड श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बड़े ग्राम मोमासर मे दिनांक 13 दिसंबर को ग्राम पंचायत भवन तथा विश्राम गृह का लोकार्पण किया जायेगा। ग्राम पंचायत मोमसर के विकास में सदैव रूचि रखने वाले उप सरपंच जुगराज सचेती ने बताया कि कल ग्राम पंचायत मोमासर के भवन का लोकार्पण श्रीडूंगरगढ़ के लोकप्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत तथा उधोग पति भामाशाह भवन निर्माता कन्हैयालाल जैन पटावरी के कर कमलो द्वारा किया जायेगा।इसके अलावा विश्राम गृह का लोकार्पण भामाशाह विश्राम गृह निर्माता आनन्द डागा द्वारा किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता लोकप्रिय सरपंच सरिता देवी सचेती द्वारा की जायेगी।इस एतिहासिक समारोह में ग्राम पंचायत के पंच आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक प्रमुख जन साक्षी रहेंगे। सरपंच सरिता देवी सचेती तथा उपाध्यक्ष जुगराज सचेती मे अपने कार्य काल मे इतने अधिक विकास कार्य करवाए है जिसकी प्रशंसा सभी जन करते हैं। ग्राम पंचायत मोमासर के सरपंच उपसरपंच पच ग्राम सेवक का सभी आभार व्यक्त करते हैं।

Author