









बीकानेर, स्थानीय भारतीय आदर्श विद्या मंदिर, रघुनाथ कुआं विद्यालय प्रांगण में कोटा कृषि विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलगुरू प्रो. विमला ढूंकवाल का गरिमामयी स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लक्ष्मीनाथ नगर के ब्रह्मजी आचार्य, कर्मचारी नेता एवं विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित तथा श्रीवल्लभ पुरोहित रहे। ब्रह्मजी आचार्य, प्रो. विमला ढूंकवाल, भंवर पुरोहित और श्रीवल्लभ पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वागत भाषण में ब्रह्मजी आचार्य ने कहा कि “बीकानेर की बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा पद हासिल कर पूरे शहर को गौरवान्वित किया है।”
भंवर पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा आज के युग का सबसे महत्वपूर्ण विषय है। इस पद की प्राप्ति गौरव का विषय है और मातृशक्ति के लिए प्रेरणादायी है।”
अपने उद्बोधन में प्रो. विमला ढूंकवाल ने सभी अतिथियों और आमजन का आभार जताते हुए कहा कि “बीकानेर की बेटी होने के नाते मिला यह सम्मान मेरे लिए अपार स्नेह और खुशी का विषय है।”
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, डूंगर कॉलेज के अधिष्ठाता संजय आचार्य, दीपक हर्ष, पंकज पीपलवा, दिनेश व्यास, मीनाक्षी भादानी, राष्ट्रीय सेविका वर्ग की चंद्रकला आचार्य ने शॉल ओढ़ाकर कुलगुरू का सम्मान किया। विद्यालय की ओर से घनश्याम व्यास एवं श्रीवल्लभ पुरोहित तथा समस्त स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।
संचालन मोनिका गौड़ ने किया।
अंत में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. गिरिराज हर्ष ने धन्यवाद भाषण ज्ञापित करते हुए कुलगुरू पद की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “उच्च शिक्षा में कुलगुरू की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह पद केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और संकायजनों को नई दिशा देने वाला नेतृत्वकारी दायित्व भी है।”
इस अवसर पर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, अमित व्यास, जुगल शर्मा, श्री प्रकाश उपाध्याय, युवराज, रमेश कुमार भादानी, विष्णुदत्त भादानी, पवन कुमार भादानी, रेनू देराश्री, उमा गौर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
