
बीकानेर,आज नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने पद भार ग्रहण किया और एसपी ऑफिस का निरीक्षण किया। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने मीडिया से मुलाकात करते हुए कहा कि मुख्यालय की प्राथमिकताओं के साथ सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मादक पर्दार्थो की तश्करी, अवैध खनन, साइबर अपराध,एक्सीडेंट को रकने के लिए काम किया जाएगा। वही संगठित अपराधियों पर भी नकेल कसी जाएगी। सभी थानों में परिवादियों से अच्छा व्यवहार हो, उनकी बात को ध्यान से सुना जाए, इसे प्राथमिकता पर रखा गया है।