Trending Now


बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ श्री डूंगरगढ़ द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के नवनियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पुनिया का स्वागत अभिनंदन किया गया । स्थानीय संघ सचिव  रामकृष्ण पन्नीवाल, सहायक सचिव डॉ विनोद चौधरी पूनरासर, महेन्द्र सिंह बिग्गाबास रामसरा, मंजु शारीरिक शिक्षक उदरासर, अंजली मीणा धर्माश इत्यादि ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय डूंगरगढ़ में सरोज पूनिया का स्कार्फ पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । स्थानीय संघ सचिव रामकृष्ण पन्नीवाल ने श्रीडूंगरगढ़ स्थानीय संघ की गतिविधियों से अवगत करवाया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला बीकानेर प्रस्तावित जिला अधिवेशन श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाना है,इस पर भी स्थानीय पदाधिकारियों ने चर्चा की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पुनिया ने बताया कि स्काउट गाइड शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण गतिविधि है। विद्यालयों में इसके बेहतर संचालन के लिए प्रयास किए जाएंगे।

Author