Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंसा पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 4 नए ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं।
इन ट्यूबवेलों के निर्माण से क्षेत्र के चार गांवों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा और भीषण गर्मी व नहरबंदी की वजह से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। यह ट्यूबवेल ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से स्वीकृत हुए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि खींदासर में 44.41 लाख रुपए, गोदारों की ढाणी (भेलू) में 41.41 लाख रुपए, झझू में 42.22 लाख रुपए से तथा नखत बन्ना मंदिर (श्रीकोलायत) 35.72 लाख रुपए की लागत नए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाए गए हैं।

Author