Trending Now




बीकानेर,भारत के राष्ट्रपति से दो बार पुरस्कृत जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता व राजस्थान प्रदेश पर्यटक गाइड युनियन के संरक्षक रवि शंकर धाभाई ने संवाददाता से वार्तालाप के दौरान बताया कि नई पर्यटन नीति लाना स्वागत योग्य है लेकिन इससे पहले राज्य सरकार को पर्यटन क्षेत्र में वर्षों से लगातार सेवाए दे रहे अनुभवी पर्यटक गाइड्स के साथ विचार विमर्श, मुलाकात कर एवम उनके महत्वपूर्ण सुझावों को लेकर एक ठोस योजना के साथ नई पर्यटन नीति जारी की जानी चाहिए । क्योंकि पर्यटक गाइड ही एक ऐसा व्यक्ति होता जिससे पूरे विश्व के पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों एवम स्मारकों को घुमाने का अवसर मिलता है और उनको पर्यटक द्वारा अपने खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया जाता है । राज्य सरकार को इस संबंध में तुरंत प्रभाव से एक मीटिंग बुलवाकर इसमें पर्यटन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर उनके सुझावों को शामिल कर नए शिरे से ठोस पर्यटन नीति जारी की जानी चाहिए

इसी कड़ी में पर्यटक गाइड्स के 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात की और उनका शॉल ओढ़कर सम्मान व अभिनंदन किया गया । मुलाकात के दौरान प्रदेश भर के लाइसेंस पर्यटक गाईड की विभिन्न समस्याओं एवम पर्यटक गाइड्स की जवलंत माँगो से राज्यपाल महोदय को अवगत कराया । इस अवसर पर गाइड यूनियन के नेताओं में रवि शंकर धाभाई संरक्षक, धारा सिंह गुर्जर अध्यक्ष, वरिष्ट गाइड प्रदीप चटर्जी इत्यादि मौजूद थे

Author