Trending Now




बीकानेर,रेलवे प्रशासन द्वारा 01 अक्टूबर 2023 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 01 अक्टूबर 2023 से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंषिक परिवर्तन किया गया है। 01 अक्टूबर 2023 से लागू नई समय-सारणी अनुसार स्टेषनों पर विभिन्न रेलसेवाओं के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि गाडियों के संचालन समय में भी परिवर्तन देखने के लिए यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्वएसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईटwww.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाडी का समय जांच ले।

*नोट:- (1) इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन हुआ है।*

*(2) 01 अक्टूबर से लागू नई समय सारिणी के अनुसार गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईटwww.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाडी का समय जांच ले।

*किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित*
उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी-
*रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
5. गाड़ी संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
6. गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
7. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
8. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
9. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
10. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
11. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
12. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
13. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धूरी रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
14. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
15. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
16. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
17. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
18. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
*आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-फाजिल्का के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 01.10.23 को प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा फाजिल्का-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

 

प्रेसविज्ञप्ति/2023-24/114

*प्रेस विज्ञप्ति*

*सियालदाह- बीकानेर- सियालदाह रेल सेवा 01 अक्टूबर से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी*

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली रेल सेवा संख्या 12259/12260 सियालदाह- बीकानेर -सियालदाह एक्सप्रेस रेल सेवा 01 अक्टूबर से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12259 सियालदह -बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 01 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदाह से अपनी यात्रा में शुरू से अंत तक अब इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर- सियालदाह एक्सप्रेस जो 03 अक्टूबर से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को रवाना होगी वह ट्रेन भी अपनी यात्रा में शुरू से अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी।

*त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

रेलवे द्वारा आगामी त्यौहार के सीजन को देखते हुए 10 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

*1. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.2023, शनिवार को बीकानेर से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.10.2023 रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 19.25 बजे रवाना होकर मंगलवार 00.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*2. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.2023, गुरूवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.10.2023 शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, मेहसाना, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*3. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023, रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.2023 सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*4. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.10.2023, बुधवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयुपर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.2023 गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*5. हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा (8 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.2023 से 25.11.2023 तक शनिवार को हिसार से 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार 09.00 बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.2023 से 28.11.2023 तक मंगलवार को तिरूपति से 16.00 बजे रवाना होकर गुरूवार 13.00 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह रेलसेवा सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुन्झूनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, जुहारपुरा, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, कामान, विजयवाडा, नल्लौर, गुडुर व रेनीगुंटा स्टशनों पर ठहराव करेगी।

*6. अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (13 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.10.2023 से 27.12.2023 तक बुधवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर गुरूवार 11.30 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.2023 से 28.11.2023 तक गुरूवार को सोलापुर से 12.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार 17.05 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पूणे, दौण्ड व कुर्डुवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*7. जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन जयपुर से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन श्रीगंगानगर से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी, चौमू, रींगस, सीकर, नवलगढ़, डूंदलोद मुकुंदगढ़, झुन्झूनू, रतनशहर, चिडावा, सूरजगढ़, लोहारू, रामपुरा बेरी, सादुलपुर, सिद्वमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेढी, नोहर, एहलेनाबाद, टिब्बी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ, धोलीपाल व सादुलशहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*8. सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन सीकर से 07.30 बजे रवाना होकर 10.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन जयपुर से 19.25 बजे रवाना होकर 22.00 बजे सीकर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा गोरियां, रानोली शिशु, पलसाना, बावडी ठीकरिया, सोंथलिया, रींगस, छोटा गुढ़ा, गोविन्दगढ़, लोहरवाडा, चौमू, भट्टो की गली, नींदड बेनाड़, व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*9. जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन जयपुर से 09.10 बजे रवाना होकर 13.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन रेवाडी से 15.05 बजे रवाना होकर 19.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, मालाखेडा, अलवर खैरथल व हरसौली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*10. सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन सीकर से 21.00 बजे रवाना होकर 23.30 बजे लोहारू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन लोहारू से 04.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे सीकर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा नवलगढ, बलवंतपुरा चेलासी, डुंदलोद मुकुंदगढ़, नुआ, झुन्झूनू, रतनशहर, चिडावा व सूरजगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित*

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी-

*रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 19611, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।

*आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को प्रस्थान करने वाली हिसार से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा श्रीगंगानगर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.23 को प्रस्थान करने वाली हनुमानगढ़ से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा अबोहर-हनुमानगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का रेल सेवा दिनांक 29.09.23 को प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-फाजिल्का के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा फाजिल्का-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित*

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी-

*रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 19611, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.23 को रद्द।
5. गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को रद्द।

*आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को प्रस्थान करने वाली हिसार से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा श्रीगंगानगर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेल सेवा दिनांक 29.09.23 को प्रस्थान करने वाली हनुमानगढ़ से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा अबोहर-हनुमानगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का रेल सेवा दिनांक 29.09.23 को प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-फाजिल्का के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 30.09.23 को प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा फाजिल्का-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेलसेवा का गोटन पर एवं बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक रेलसेवा का मेडता रोड स्टेशन पर ठहराव*

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेलसेवा का गोटन पर एवं बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक रेलसेवा का मेडता रोड स्टेषन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 30.09.23 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गोटन स्टेशन पर 04.46 बजे आगमन एवं 04.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 02.10.23 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह गोटन स्टेशन पर 22.06 बजे आगमन एवं 22.08 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.10.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मेडता रोड स्टेशन पर 21.55 बजे आगमन एवं 22.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 04.10.23 से पुरी से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड स्टेशन पर 16.58 बजे आगमन एवं 17.03 बजे प्रस्थान करेगी।

*किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवायें आंशिक रद्द*

उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी –

*आंशिक रद्द रेल सेवाएं*

1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा, जो दिनांक 29.09.23 को बाडमेर से रवाना हुई है, वह बठिण्डा तक ही संचालित की जा रही है। अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-ऋषिकेश के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा, जो दिनांक 29.09.23 को ऋषिकेश के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा ऋषिकेश-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं आंशिक रद्द रहेगी-
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी – अहमदाबाद दिनांक 29.09.2023 को बठिंडा से प्रारंभ होगी और जम्मूतवी – बठिंडा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
2. गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी – भगत-की-कोठी दिनांक 28.09.2023 को बठिंडा से प्रारंभ होगी और जम्मूतवी – बठिंडा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।

Author