सरकार ने आम नागरिकों को राहत देते हुए वित्त वर्ष की लगातार दूसरी तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार का यह नया आदेश 30 सितंबर लागू रहेगा। ऐसे में अगर आप इनवेस्टमेंट का सोच रहे हैं तो Post Office की एक ऐसी स्कीम है जिसमें एक बार इनवेस्टमेंट करने पर आप हर महीने भुगतान पाते हैं। क्या होगा इस योजना का लाभ, कितनी रहेगी ब्याज दर और क्या आप अपने बच्चों के नाम पर यह स्कीम शुरू कर सकते हैं, आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) से जुड़े हर सवालों का जवाब – इस स्कीम की सबसे खास बात है कि महज 1,000 रुपये से इसकी शुरुआत की जा सकती है। अकेला व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख रुपये इस स्कीम में इनवेस्ट कर सकता है। वहीं, अगर ज्वाइंट खाता खोलते हैं तो अधिकतम 9 लाख रुपये इनवेस्टमेंट की छूट रहती है। जब भी कोई व्यक्ति किसी स्कीम में पैसा लगाने की सोचता है तो सबसे पहले वह ब्याज दर को चेक करता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर मौजूदा समय में 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। अगर आप हर महीने मिलने वाले ब्याज की निकासी नहीं करते हैं तो आपको ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा। साथ ही इस स्कीम में इनवेस्टमेंट करते वक्त यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इस स्कीम से कमाया गया ब्याज टैक्स के दायरे में आता है। यह स्कीम पांच साल के लिए ओपन की जाती है। लेकिन कुछ शर्तों के साथ इसे 1 साल के बाद बंद किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति 1 साल के बाद और 3 साल पहले इस स्कीम को बंद कर देता है तो प्रिंसिपल अमाउंट में से 2% काटकर लौटा दिया जाता है। लेकिन अगर तीन साल से पांच साल के बीच में कोई अपना अकाउंट बंद करता है तो उसे 1% प्रिंसिपल अमाउंट में से काटकर भुगतान होता है। लेकिन अगर इनवेस्टर की अचानक मृत्यु हो जाती है तो पैसा नाॅमिनी को दे दिया जाता है। इसलिए इस अकाउंट को खोलते वक्त अपना नाॅमिनी जरूर लिखें। इस अकाउंट को खोलने की भी कई शर्तें हैं। जैसे व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए। कोई विदेशी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है। इसके अलावा व्यक्ति की उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए। TAGSCENTRAL GOVERNMENT POST OFFICE MONTHLY INCOME SCHEME INVESTMENT POST OFFICE
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक