Trending Now


बीकानेर,बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर में आज एक प्रेरक और जानकारीपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘‘बैंकिंग सेक्टर में करियर काउंसलिंग’’। इस सत्र में महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमेन रामजी व्यास, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित के साथ मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम सुजीत कुमार सुमन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विविध विकल्पों से अवगत कराना और उन्हें अपने करियर की दिशा तय करने में मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा स्वागत भाषण देते हुए बताया गया कि शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गदर्शन आज के समय की महती आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं और अपने भविष्य को एक सशक्त आधार दें।
सत्र के मुख्य वक्ता सुजीत कुमार सुमन ने बैंकिंग सेक्टर की कार्यप्रणाली, चयन प्रक्रिया, पदोन्नति की संभावनाएं, आवश्यक योग्यताएं और कौशल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैंकिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सुरक्षा, सम्मान और सतत विकास के साथ जुड़ा हुआ है। यदि युवा प्रतिबद्धता, ईमानदारी और सीखने की निरंतरता बनाए रखें, तो वे इस क्षेत्र में न केवल स्थायित्व प्राप्त कर सकते हैं बल्कि समाज में प्रभावी भूमिका भी निभा सकते हैं। उन्होंने बैंकिंग को देश की आर्थिक रीढ़ बताते हुए युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंध समिति के चेयरमेन  रामजी व्यास ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और ऐसे में करियर संबंधित सत्र विद्यार्थियों को समय रहते सही निर्णय लेने में मदद करते हैं। बैंकिंग क्षेत्र एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने वाला रास्ता है और हमें गर्व है कि हमारे महाविद्यालय में ऐसे प्रख्यात विशेषज्ञों का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि महाविद्यालय भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अपने संदेह एवं जिज्ञासाएँ साझा कीं। सुमन ने बड़े ही सहज एवं प्रेरक ढंग से उनके प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी सोच को नई दिशा दी। विद्यार्थियों ने इस सत्र को अत्यंत लाभकारी और मार्गदर्शक बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा की गई।

Author