Trending Now












बीकानेर/ समाज में कोई न कोई संस्था,समिति समाजहित के लिए काम करती है लेकिन सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था का कार्य एक सुई की तरहा है जो आगामी भविष्य में हर एक तबके के स्वर्णकार को फूल की तरह पिरोकर एक जाजम पर बिठाने का कार्य करेगी यह विचार संस्था के कार्य देखकर स्वर्णकार समाज के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने व्यक्त किए। आज 5 मार्च 2023 को सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान बीकानेर जिले की हुई मीटिंग का आयोजन श्री ब्राह्मण स्वर्णकार तीन गवाड़ पंचायती भवन ट्रस्ट, पुरानी जेल रोड़ पर पर किया गया। संस्था की बीकानेर जिला कार्यकारणी के गठन बाबत और समाज के ‘स्वर्णकार समाज विकास बोर्ड गठन के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकचन्द्र कडे़ल ने की। इस बैठक में बीकानेर जिले के जागरुक समाज बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित हुऐ। इस अवसर पर राजकुमार नारनोली ने संस्था द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने व सदस्यता लेने की आवश्यकता पर बल दिया। देशनोक के पारसमल मौसूण ने प्रदेश भर में गांव गांव जाकर जनसंपर्क करके लोगों को समाज को जागरूक करने की आवश्यकता बताई। बजरंग लाल धूपड़़ ने समाज को जागरूक करने के लिऐ महिने में एक बार मिटिंग करने व समाज मे विश्वास बढ़ाने पर बल दिया।कोलायत के प्रेमचन्द मौसुण ने बताया कि उनका बेटा नव माह पूर्व काम करने गया था वहां से गायब हो गया जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज है और वे अनैको बार इस बाबत थाने मे गये,एस.पी. बीकानेर व स्थानीय विधायक व कैबीनेट मन्त्री राजस्थान सरकार गोविंद राम मेघवाल से भी मिले लेकिन किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली। बच्चे के पिता एवं परिजनों का हाल बेहाल है। हालात इस कदर हो चुके हैं कि जब भी बच्चे के पिता एवं परिजन थाने में इस बाबत जाते है तो पुलिस वाले सीधे मुंह बात नही करते है। इस मीटिंग में विशेष तौर से अचानक नव महीने पहले गायब हुए बच्चे की विस्तृत बातें हुई। गुमशुदा हुए बच्चे को लेकर मीटिंग में आए त्रिलोक चंद्र कडे़ल ने उन्हें आश्वासन देते हुऐ कहा कि आप जयपुर आएं आप को प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलाकर बच्चे को ढूंढ़वाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास एवं पूरी मदद करेंगे। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश सोनी अध्यक्ष ब्राह्मण स्वर्णकार तीन गवाड़ पंचायती भवन ट्रस्ट, ने कहा कि समाज की सभी जात व खाप एकजुट होकर आपस में विश्वास कायम करना पड़ेगा तब ही हम सभी सर्व स्वर्णकार कहलाएंगे। समाजसेवी द्वारका प्रसाद धुपड़ ने कहा कि समाज के लिए समय देने वालों की जरूरत है बातें करने वालो की नहीं। अतः समय देने वालों को अंतर्मन से आगे आना चाहिए।यह संस्था समाज की एक प्रदेश स्तर की संस्था है, इससे समाज को जोड़कर समाजहित में हम सब को मिलकर काम करना चाहिए तब ही हम कुछ समाज के लिए उन्नति कारक कार्य कर सकेंगे। त्रिलोक चंद कडे़ल ने कहा कि समाज के सर्वागीण विकास के लिए सुनार समाज कल्याण बोर्ड का गठन करवाना आवश्यक हैं और इसके लिए राजस्थान सरकार पर दबाव तभी बन सकेगा जब समाज एकजुट और मजबूत होगा। इन के अलावा इस अवसर पर समाज बंधू जुगराज मंडोरा, राधा किशन भुजड़,जय राम सोनी,कन्हैया लाल धूपड़़, तुलसी राम मौसूण,प्रेमरतन सोनी,आसाराम सोनी, सत्यनारायण मौसूण,सागरमल मौसूण,प्रफुल चंद कडे़ल,श्रवण कुकरा,ओम प्रकाश मौसूण, शंकर लाल कडे़ल,भंवर लाल धूपड़,चुन्नी लाल भवण,श्याम सुन्दर धूपड़ मौजूद रहे।जयराम लाइनवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सत्य वृतांत समाचार के संपादक स्वतंत्र समाचार लेखक पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह संस्था भविष्य में समाज के लिए बड़े स्तर पर काम करेगी। यह एक ऐसी संस्था है जिसमें लोग आत्म भाव से सम्मिलित होते हैं एवं राजनीति से कोसों दूर है। इस संस्था में हर एक व्यक्ति अपने आप को एक साधारण आम आदमी समझ कर ही कार्य करता है। इससे पहले भी बहुत सी संस्थाएं बनी लेकिन इस संस्था की तरह काम न कर सके। संस्था के संस्थापक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहदेव ने बताया कि यह संस्था माला बनाने वाली सुई की तरह है जो भविष्य में सर्व स्वर्णकार समाज के हर व्यक्ति को एक माला के फूल की तरह ही पीरोकर दुनिया के सामने पेश करेगी। आज आम स्वर्णकार को ऐसी ही संस्था की जरूरत है संस्था एक गरीब कमजोर असहाय व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। हर आम व्यक्ति इस संस्था को अपनी आपबीती बता कर अपना काम करवा सकता है।
द्वारा- सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था

Author