
बीकानेर.कोरोना संकटकाल के बीच राजस्थान में अनलॉक 5.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए कांवड यात्रा व किसी तरह के जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई है. ईद उल ज़ुहा त्योहार पर भी किसी तरह की भीड़ या इकट्ठा होकर इबादत पर भी रोक लगा दी है और सार्वजनिक आयोजन भी प्रतिबंधित रहेंगे. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक सार्वजनिक उद्यान सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी. जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगा ली है उन्हें शाम 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सार्वजनिक उद्यान में जाने की अनुमति रहेगी.