Trending Now




दुनिया की लक्ज़री कार पोर्शे में एक शानदार फीचर शामिल होने जा रहा है, जिसमे एक्सीडेंट से पहले ही ड्राइवर को अलर्ट मिल जायेगा. दरअसल पोर्शे और वोडाफोन, HERE टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर इस तकनीक पर काम कर रहे हैं. जिसकी मदद से रोड सेफ्टी को इम्प्रूव करने और एक्सीडेंट्स को कम करने में मदद मिलेगी. इसके लिए कंपनी सटीक, रियल-टाइम की पहचान, 5G टेक्नोलॉजी और ट्रैफिक सिचुएशन के लोकलाइजेशन पर अध्ययन कर रही है. ये सभी कंपनियां अभी रियल-टाइम ट्रैफिक वॉर्निंग सिस्टम पर काम कर रही हैं, जिसमे कार के टायर्स और ड्राइवर को किसी दुर्घटना होने से पहले अलर्ट मिल जायेगा और उसे समय रहते रोका जा सकता है. इस रियल-टाइम ट्रैफिक वॉर्निंग सिस्टम की टेस्टिंग अभी जर्मनी के एल्डेनहोवन में वोडाफोन 5G मोबिलिटी लैब में किया जा रहा है, जहां विभिन्न परिस्तिथियों में इसकी टेस्टिंग होती है. कई बार कार चलते समय ऐसी स्थिति सामने आ जाती है, जो ड्राइवर अपनी आंखों से देख नहीं पता और दुर्घटना हो जाती है. ये सिस्टम पोजिशनिंग टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाई-डेफिनिशन मैप पर काम करेगा और कैमरा और सेंसर सिस्टम की मदद से कैप्चर करता है. इस कैप्चर डेटा को मल्टी-एक्सेस एज कंप्यूटिंग के माध्यम से सड़क का मूल्यांकन किया जाता है, जिसे 5G टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंट MQTT की मदद से दुर्घटना से पहले ड्राइवर तक भेजा जायेगा इस सिस्टम में पोजिशनिंग टेक्नोलॉजी, HD मैप्स और लाइव सेंस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) का इस्तेमाल करेगा और ड्राइविंग के दौरान सड़क पर ख़राब स्थितियों का पता लगाएगा. ये सिस्टम ड्राइवर्स के फ्रंट-फेसिंग कैमरा वाले डिवाइस के साथ जोड़ा जायेगा, जिसकी मदद से यूजर्स के व्यवहार में बदलाव और सड़क पर पैदा हुई खतरनाक स्थितियों की पहचान की जाएगी. इस सिस्टम का अभी वोडाफोन लैब में परिक्षण चल रहा है, जिसके बाद कंपनी इस सिस्टम को सड़क पर विभिन्न स्थितियों के साथ टेस्ट करेगी। TAGSLUXURY CAR FEATURES ROAD ACCIDENT ACCIDENT CAR CAR ACCIDENT

Author