Trending Now

बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने कहा कि गत दो वर्षों में लूणकरणसर विधानसभा के समस्त क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। क्षेत्र मे करोड़ों रुपए के कार्य हुए हैं। अनेक कार्य प्रगतिरत हैं तथा आने वाले दिनों में भविष्य की आवश्यकता के अनुसार और कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ की दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के दौरान यह बात कही।
श्री गोदारा ने कल्याणसर में 33.11 जीएसएस पर 5 एमवीए के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। इससे किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां के किसानों को विद्युत सप्लाई को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति होने से उन्हें सर्दी, गर्मी और प्रतिकूल परिस्थितियों में रात में काम नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र में बीस जीएसएस स्वीकृत हुए हैं, जिससे विद्युत तंत्र तेजी से मजबूत हुआ है।
*नापासर को दी अनेक कार्यों की सौगात, स्थानीय नागरिकों ने किया भव्य स्वागत*
इस दौरान गोदारा ने नापासर में करोड़ों रुपए के कार्यों का लोाकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए आभार जताया। उन्होंने मुख्य बाजार में 9.95 लाख रुपए की लागत से बने शौचालय का लोकार्पण तथा 57 लाख रुपए के सीवर लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान कहा कि नापासर कस्बे को साफ, सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सीवर लाइन से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने 11 लाख रुपए की लागत से बने सांसी समाज के जलहौद तथा वार्ड 21 में 9.90 लाख रुपए की लागत से बने कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए भी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यह कार्य आमजन के लिए लाभदायक साबित होंगे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कहा कि जनसुनवाईयों के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
*सड़क और बस स्टेण्ड का किया लोकार्पण*
खाद्य मंत्री ने भार्गव समाज की श्मशान भूमि में 4.95 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड तथा मंजिया बेंच तथा यही 94.11 लाख रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी का लोकार्पण किया। उन्होंने श्रीरामजी कुआं, नारायण महाराज, पूनम चंद ओझा, बाबूलाल साध, खेत्रपाल जी मंदिर तक 87.71 लाख रुपए की लागत से बनी 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि यह सड़क आमजन के लिए आवागमन को और सुलभ बनाएगी। लम्बे समय से स्थानीय लोगों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। डबल इंजन सरकार द्वारा इसे पूरा किया गया है। उन्होंने चुंगी चैकी के पास 4.50 लाख रुपए की लागत से बने बस स्टैंड के अलावा पशु अस्पताल के पास 35.18 लाख तथा स्टेडियम में 35.50 लाख रुपए की लागत से बने दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह ट्यूबवेल पेयजल की स्थानीय आवश्यकता की पूर्ति करेंगे।
*स्वस्थ जीवन में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण*
गोदारा ने राजीव गांधी स्टेडियम में 3.50 लाख रुपए की लागत से तैयार सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह कोर्ट युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा। वे यहां नियमित अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने इसकी नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए।
गोदारा ने सींथल से नापासर रेलवे स्टेशन तक एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 किलोमीटर लंबी डामर सड़क का शिलान्यास किया। इस कार्य को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। अधिकारी इसे समझते हुए गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
इस दौरान राजकुमार कस्वा, जुगलसिंह बेलासर, जसवंत दैया, राजाराम ओझा, दीनदयाल भाटी, गोपीकिशन सोनी , मांगीलाल मांगर, चम्पालाल पारीक , रामरतन सुथार, गजानंद सुथार, कैलाश पुष्करणा, महावीर सोनी, नेतराम ज्यानी, दीपाराम नायक, व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया, सोहन गोदारा, किसन गुरावा , जीतू माली, संदीप पारीक, मनीष मूंधड़ा गोपी दैया, हीरालाल, डूंगरदान बिठू, हनुमान मोडसिया, नापासर नगरपालिका की अधिशासी अभियंता अलका बुरडक, कनिष्ठ अभियंता हर्षित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजू शेखावत बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता कपिल गुप्ता, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बाबूलाल जाखड़, नापासर वृत्त निरीक्षक (पुलिस) सुषमा शेखावत आदि मौजूद रहे।

Author