Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर में 1957 से फोटोग्राफी के क्षेत्र में सेवारत मोडर्न स्टूडियो बिस्सा जी की दुकान अब न ई तकनीकी के साथ कदम मिलाते हुए डिजिटल प्रिंटिंग के क्षेत्र में पिछले 5 वषों से सेवाएं दे रही है।
यह जानकारी देते हुए जय गोपाल बिस्सा ने बताया कि अब आगामी 1 मार्च से मोडर्न डिजिटल प्रेस की नई ब्रांच जूनागढ़ किला के पीछे महिला मंडल स्कूल के सामने प्रारंभ होने जा रही है।
उदधाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बैंकिंग सेवा से जुड़े श्री लक्ष्मी नारायण बिस्सा डायरेक्टर, पुष्करणा सहकारी साख समिति होंगे। समारोह की अध्यक्षता एपीथीआई के संरक्षक एवं उधोगपति अर्चना लेब के श्री अशोक अग्रवाल करेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि श्री कन्हैयालाल व्यास, पूर्व अध्यक्ष बीकानेर मुद्रण संघ होंगे।
शरद बिस्सा ने बताया कि हमारे यहां पर डिजिटल प्रिंटिंग संबंधी सभी सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी। यहां पर बड़े साइज के पोस्टर, स्टीकर, बड़े साइज के फोटो प्रिंट, बड़े साइज में फोटो स्टेट, फोटो फ्रेम,लैटर हैंड,बिल बुक,वान लिफाफे, शादी विवाह कार्ड,आई डी कार्ड , स्पाइरल वाइंडिंग,वायरों वाइंडिंग, कलेंडर,टी शर्ट,कप पर फोटो प्रिंट आदि के कार्य होंगें।
1 मार्च को दोपहर 12.15 बजे होने वाले उदधाटन अवसर पर बीकानेर के निवासी सादय आमंत्रित हैं।

Author