Trending Now




बीकानेर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि इंडिया यूथ पावर कार्यालय गांधी कॉलोनी स्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्रमदान कर उनकी पुण्यतिथि मनाई ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर इंडियन यूथ पावर के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा कि हमें आजाद हिंद फौज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए उन्होंने एक नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा तो मैं उनको आज के दिन श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव जनाब एन डी कादरी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस बचपन से ही उनके उच्च विचार से ओतप्रोत थे उन्होंने देश की आजादी में अपना सर्वस्व निछावर कर दिया । इंडियन यूथ पावर के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश राठौड़ ने कहा कि मैं उनकी जयंती पर सीख लेनी चाहिए ।
पार्षद शहजाद भुट्टा ने बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। पहले वे सरकारी वकील थे ।

23 अगस्त 1945 को टोकियो रेडियो ने बताया कि सैगोन में नेताजी एक बड़े बमवर्षक विमान से आ रहे थे कि 18 अगस्त को ताइहोकू हवाई अड्डे के पास उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में उनके साथ सवार जापानी जनरल शोदेई, पाइलेट तथा कुछ अन्य लोग मारे गये। नेताजी गम्भीर रूप से जल गये थे। उन्हें ताइहोकू सैनिक अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। कर्नल हबीबुर्रहमान के अनुसार उनका अन्तिम संस्कार ताइहोकू में ही कर दिया गया। सितम्बर के मध्य में उनकी अस्थियाँ संचित करके जापान की राजधानी टोकियो के रैंकोजी मन्दिर में रख दी गयीं।
भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार से प्राप्त दस्तावेज़ के अनुसार नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को ताइहोकू के सैनिक अस्पताल में रात्रि 21.00 बजे हुई थी।
इस मौके पर डॉक्टर पी के सरीन, अकरम खान पदिहार, जुगल गहलोत, आरिफ़ भुट्टो, मयंक दत्त, सलीम खान पड़िहार, राजा, सद्दाम हुसैन शेख, आबिद हुसैन भुट्टा, ऋतु सोनगरा, मंजू देवी गोश्वमी, लक्ष्मी तंवर,विजय कंवर, राजेश कुमार, मनोज नायक, हाजिर खान, जमील अहमद आदि थे ।

Author