











बीकानेर,साध्वी ऋतंभरा की बीकानेर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में साध्वी के भतीजे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी आएंगे। वे 26 फरवरी को बीकानेर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहर में 22 से 28 फरवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होने वाले 51 कुंडीय विश्वशांति महायज्ञ में यजमान बनने के लिए लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। महायज्ञ में यजमान बनने को लेकर अब तक करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अपना नाम लिखवाया है। सिद्धार्थ पुरोहित (बाला महाराज) के आचार्यत्व में होने वाले महायज्ञ में यजमान बनने के रोज करीब 20 से 25 रतन बिहारी पार्क के पास स्थित मोहता कार्यालय पहुंच रहे हैं। इस मौके पर साध्वी ऋतंभरा के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा भी होगी। 22 से 28 फरवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा और जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) के साथ समिति के संस्थापक सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, कन्हैयालाल राठी, बाबा रामदेव सेवा समिति के बाबूसिंह राजपुरोहित और राजेंद्र सिंह शेखावत ने रेलवे अधिकारियों को धार्मिक आयोजन का निमंत्रण दिया। निमंत्रण में उन्हें पीले चावलों का कलश और श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई।
