Trending Now












 

https://youtu.be/NHzfapAiDJI

खाजूवाला में सरकारी सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा शरीर से 80 प्रतिशत दिव्यांग इंद्राज को पिछले 1 साल से भुगतना पड़ रहा है। विकलांग पेंशन के लिए विभागो के चक्कर काट काटकर वह और उसके परिजन थक गए है। सिस्टम भी इतना लच्चर है कि दिव्यांग इंद्राज को कोई मदद नही मिल नहीं रही है। ऐसे में अब दिव्यांग इंद्राज को ज़िला कलेक्टर नमित मेहता से आस है।  दरअसल राज्य सरकार द्वारा अधिकारी व कर्मचारी जनता की सेवा करने के लिए लगाए गए है लेकिन काम समय पर नहीं होने से खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला खाजूवाला में सामने आया है। जहा खाजूवाला के वार्ड नम्बर 17 निवासी इन्द्राज पारीक 80 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद मिलने वाली पेंशन पिछले एक साल से बन्द पड़ी है। जिसके चलते उसको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बन्द पड़ी पेंशन को चालू करवाने के लिए आये दिन इंद्राज अपने बङे भाई के साथ कार्यालय के चक्कर काट रहा है मगर उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है।   दिव्यांग इन्द्राज के भाई विशाल कुमार ने बताया कि इन्द्राज पारीक वार्ड नम्बर 17 खाजूवाला के निवासी है। इन्द्राज 80 प्रतिशत विशेष योग्यजन की श्रेणी में है। जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 1 अक्टूबर 2005 से पेंशन स्वीकृत हुई है। इसकी पेंशन राशि पहले पोस्ट ऑफिस के खाते में प्राप्त होती थी। जिसे बाद में विभाग ने बैंक खाते में अनिवार्य कर दिया। जिसकी पेंशन खाते में आनी चाहिए थी। इस सम्बन्ध में जनआधार में पीपीओ सीडिंग भी खाते में करवा दिया गया इसके बावजूद एक साल से पेंशन खाते में नहीं आ रही है। पेंशन को लेकर पिछले एक साल से पंचायत समिती से लेकर सरकारी कार्यलयों व बैंक के चक्कर काट रहे है लेकिन आजतक पेंशन नही मिली । पेंशन नही मिलने के चलते SDM से मिलकर गुहार लगाई मगर वह सिर्फ कागजों में ही दबकर रह गई ।  वही खाजूवाला पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया का कहना है कि इन्द्राज के जन आधार पोर्टल सीडिंग हो चुकी है। परन्तु पेंशन पोर्टल पर आज दिनांक तक सीडिंग नहीं हो पाई है। जिस कारण आधार कार्ड व बैंक खाता अपडेट नहीं हुआ है। इस बाबत अतिरिक्त निदेशक पेंशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पत्र जारी कर पेंशन पोर्टल पर सीडिंग करने के लिए कहा गया है। पंचायत समिति कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास पेंशनर को लाभ दिलवाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इन्द्राज की पेंशन खाते में डलवा दी जाएगी।

 

 

Author