Trending Now




बीकानेर, नगर निगम की खबरें तो आप रोज आए दिन सुनते हैं मगर क्या आपने कभी सुना रहे हैं कि नगर निगम के कर्मचारियों ने ट्रस्ट का गलत पट्टा जारी करके पैसों की रसीद भी काट दी और पट्टा भी जारी कर दिया जबकि ऐसा कोई ट्रस्ट अभी है ही नहीं गंगाशहर में इसकी एक बानगी इस खबर से लगाई जा सकती है इतनी बड़ी लापरवाही नगर निगम में देखने को मिल रही है।

नगर निगम,बीकानेर द्वारा क्रमांक-277दिनांक 15-09-2022 मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट,गंगाशहर के नाम से पट्टा जारी किया गया।जबकि वास्तव में इस नाम से कोई रजिस्टर्ड ट्रस्ट नही है।जबकि वास्तव में जिन लोगों ने असली ट्रस्ट गंगाशहर के नाम से पट्टा बनाने हेतु फाइल लगाई।वो आज भी नगर निगम,बीकानेर के चक्कर काट रहे है।राजनीतिक और आर्थिक बल का प्रयोग करते हुए,कुछ लोगों ने षडयंत्र से गलत नाम से गलत ट्रस्ट का पट्टा बना लिया।इस पट्टे में यह लिखा है,इसे गिरवी एवं बिक्री किया जा सकता है।यह ट्रस्ट धर्मार्थ है एवं देवस्थान विभाग बीकानेर में रजिस्टर्ड है।जिसका वास्तविक नाम श्री मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट,गंगाशहर है और रजिस्ट्रेशन नम्बर-09/86है।इस पट्टा फाइल की जांच होनी चाहिए।इस गलत पट्टे में जरिए बालचन्द कुकरा ओर बालचन्द कुकरा का फोटो भी लगा है।जबकि बालचन्द कुकरा पर कोर्ट बीकानेर न्यायालय संख्या-5में केस चल रहा है।जिसमे इन्होंने अपने बयान में चुन्नीलाल जी सोनी को अध्यक्ष बताया।जबकि वास्तविक अध्यक्ष चुन्नीलाल सोनी के नाम से नगर निगम,बीकानेर में इस ट्रस्ट की फाइल लगी हुई है।इन्होंने गलत पट्टा जारी कर रुपये दस हजार आठ सौ इक्कीस की रसीद भी काट दी है।इस पट्टे पर कानूनी कार्यवाही ओर विस्तृत जांच होनी चाहिए।जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद न हो।। श्याम सुन्दर सोनी,ट्रस्टी,श्री मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट,नोखारोड, गंगाशहर, बीकानेर। मो0न0,,,7073793358

Author