
बीकानेर,यूरेका इंस्ट्टियूट ऑफ साइंस में नीट का क्रेश कोर्स 27 मार्च से प्रारम्भ।इस बार 4 मई को होने वाली परीक्षा NEET UG 2025 के लिए यूरेका इंस्ट्टियूट आॅफ साइंस में क्रेश कोर्स की शुरूआत 27 मार्च से की जाएगी। संस्था के मेनेजिंग डायरेक्टर अंशु कपूर सर ने बताया की बीकानेर के अनुभवी शिक्षकों द्वारा नीट परीक्षा की तैयारी संस्था परिसर में न्यूनतम फीस में करवायी जाएगी। जिसका समय दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा। इसमें विद्यार्थीयों को स्मार्ट बोर्ड द्वारा कम समय में उच्च स्तर की परीक्षा तैयारी जिसमें पूर्व नीट परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का विस्तार से अध्ययन कराया जाएगा तथा साथ ही इस बार आने वाले महत्वपूर्ण टोपिक और प्रश्नों को आसान ट्रिक द्वारा समझाया जाएगा। बैच में रजिस्ट्रेशन के लिए यूरेका इंस्ट्टियूट आॅफ साइंस, विशाल मेगा मार्ट के पास में सम्पर्क कर सकते है।