Trending Now












बीकानेर,जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित इजीवे में नीट 11वीं की कक्षाएं 13 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है जबकि 12वीं की कक्षाएं हाल ही में प्रारम्भ हुई है। ईजीवे के निदेशक एवं फिजिक्स फैकल्टी रविरंजन बोथरा ने बताया कि अभी तक मैं स्वयं केवल नीट टारगेट बैच पढ़ाता रहा हूं। नीट टारगेट बैच में हम 9 से 9 / 2 महीने में 11वीं व 12वीं दो वर्षों का सलेबस नीट स्तर पर करवाते हैं। नीट में शीर्ष रैंक का लक्ष्य लेकर पहली बार ईजीवे में नीट की तैयारी कक्षा 11 से ही प्रारम्भ हो रही है। इसका लाभ यह होगा कि सलेबस पूरा होने के बाद विद्यार्थी को रिविजन करने के लिए 6 से 8 महीने का समय मिल जायेगा और कई बार सलेबस का रिविजन कर पायेगा जिससे शीर्ष रैंक के लिए अपना दावा प्रस्तुत कर पायेगा | अंत में रविरंजन बोथरा ने पुनः दोहराया कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि नीट की शीर्ष रैंक बीकानेर से आये और हर वर्ष आये । नये बैच में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी,अभिभावक संस्थान में पधारकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं अथवा अधिक जानकारी हेतु । नीचे दिए नबर से संपर्क कर सकते हैं।9351959448,8005816690, 9214041456,0151-3563375

Author