Trending Now




बीकानेर. नगर निगम आयुक्त का पद फिर रिक्त हो गया है।आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे अभिषेक खन्ना का स्थानांतरण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाईमाधोपुर के पद पर हो गया है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात ने 46 भारतीय प्रशासनिक सेवा के

अधिकारियों के स्थानांतरण पदस्थापन आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार संभागीय आयुक्त नंवर लाल मेहरा का स्थानांतरण अजमेर संभागीय आयुक्त के पद पर किया गया है। जबकि आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर का कार्यभार संभाल रहे डॉ. नीरज कुमार पवन को बीकानेर को संभागीय आयुक्त बनाया गया है। सुश्री नित्या के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर होगी। सुश्री नित्या का स्थानांतरण उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोंक से सीईओ जिला परिषद बीकानेर के पद पर किया गया है। वहीं सीईओ जिला परिषद का कार्यभार संभाल रहे ओम प्रकाश पंचम को आगामी आदेशो तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। ये अपनी उपस्थिति कार्मिक (क 4) में देंगे।

72 दिन आयुक्त रहे खन्ना

आईएएस अभिषेक खन्ना नगर निगम आयुक्त के पद पर महज 72 दिन रहे। 21 अक्टूबर को अभिषेक खन्ना का स्थानांतरण निगम आयुक्त के पद पर हुआ। 31 दिसंबर को सीईओ जिला परिषद सवाईमाधोपुर के पद पर उनका स्थानांतरण हो गया है।

विवादों से नाता, भ्रष्टाचार के आरोप

बीकानेर संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्त हुए नीरज कुमार पवन का विवादों से नाता रहा है। कई बार इन पर भ्रष्टाचार, रिश्वत के आरोप लगे है। एनआरएचएम करप्शन मामले में नीरज के पवन को जेल की हवा तक भी खानी पड़ी है। एनआरएचएम भ्रष्टाचार मामले में एसीबी ने जांच की। निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर प्रकरण में भी रिश्वत लेने के मामले में सौम्या गुर्जर के पति और नीरज के पवन के शामिल होने के आरोप लगे। नीरज के पवन 2003 बैच के आईएएस अधिकारी है। ये असिस्टेंट कलक्टर पाली, सब डिविजनल ऑफिसर निम्बाहेडा, भरतपुर, जिला कलक्टर डूंगरपूर, करौली, पाली, भरतपुर रह चुके है। वहीं आयुक्त राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनआरएचएम, संयुक्त सचिव मेडिकल एण्ड हेल्थ विभाग, रजिस्ट्रार कॉपरेटिव विभाग, निदेशक डीआईपीआर सहित स्पेशल सेकेट्री राजस्थान गवर्मेंट, श्रम, रोजगार, ईएसआई आदि विभागों का काम देख चुके है। आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर के पद पर 25 अक्टूबर 2021 से पदस्थापित रहे है। सरकार ने अब इनको संभागीय आयुक्त बीकानेर बनाया है।

Author