Trending Now




बीकानेर, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि प्रत्येक निजी स्कूल अपने परिसर में नीम के पौधे लगाए।
संभागीय आयुक्त ने सोमवार को स्कूल शिक्षा वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष, प्रतिनिधि मण्डल के साथ चर्चा में यह निर्देश दिए।
डॉ. पवन ने कहा कि विद्याथिर्यों को दैनिक समसामयिकी से जोड़ने और सामान्य समझ विकसित करने के लिए प्रार्थना सभा मे प्रतिदिन मुख्य समाचारों का वाचन करवाएं। बच्चों को हिन्दी एवं अंग्रेजी का एक नया शब्द रोजाना सिखाया जाए। भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सप्ताह में एक बार प्रार्थना सभा में आवश्यक रूप से वाचन करवाया जाए।
निजी स्कूलों के संगठन के पदाधिकारियों ने यह गतिविधियां लागू करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में संगठन द्वारा आरटीई भुगतान को लेकर भी चर्चा हुई।

Author