
बीकानेर-बीकानेर सेवा योजना की रविवार शाम को योजना क़े पदाधिकारी रामलाल पवार क़े निवास स्थान पर पूर्व संगठन महामंत्री योगेश बिस्सा की अध्यक्षता में रखी गई l योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मती से निर्णय लिया आगामी 16 मार्च रविवार को सुबह 8 बजे स्याऊ बाबा भेरुजी क़े सामने स्थित गायों की खेलियों की सफाई श्रमशक्ति क़े माध्यम से की जाएगी l योजना क़े संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया इसके अलावा 30 मार्च हिन्दू नववर्ष पर गोकुल सर्कल पर धर्मयात्रा में पदयात्रियों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी l यह जानकारी योजना क़े प्रवक्ता पवन राठी ने दी है l आज की मीटिंग में योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा छोटूलाल चुरा, योगेश बिस्सा, राधाश्री पुरोहित, रामलाल पवार, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, पवन राठी ने अपने विचार रखे l