












बीकानेर,जयपुर -प्रदेश हज कमेटी अध्यक्ष अमीन कागजी द्वारा प्रदेश के जिला हज कमेटीयों का गठन कर दिया गया है। जिसमें बीकानेर जिले से प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार की अनुशंसा पर एक प्रदेश संयोजक अकबर अली खादी सहित दो सहसंयोजक और बीस सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी क़ादरी को भी सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर मुस्लिम महासभा की प्रमुख फरहिन युनस शेख, राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान, प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान लोदरा सहित मुस्लिम महासभा के तमाम पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई तथा एन डी क़ादरी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वैसे भी मुस्लिम महासभा तालीम तंजीम तिजारत तरक्की की राह पर चलते हुए खिदमत करतीं आ रहीं हैं। अब यह हमारे राष्ट्रीय सचिव एन डी क़ादरी को एक और खिदमत का अवसर मिला है जो यह वा खुबी अच्छी तरह अंजाम देंगे ।
