Trending Now


 

 

बीकानेर,1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी., बीकानेर ने आर्मी कैंट में स्थित फायरिंग रेंज में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के 90 एन.सी.सी. कैडेटस ने कमान अधिकारी ले. कर्नल सेम्यल जे प्रेमकुमार के नेतृत्व में पॉइंट 22 राइफल से फायरिंग प्रशिक्षण लिया। इस दौरान लेफ्टिनेंट सुनीता चौधरी तथा अन्य पी.आई. स्टाफ उपस्थित रहे।

Author