Trending Now




बीकानेर,3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल नवदीप सिंह बेदी की देखरेख में कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन जोधपुर में 8 जुलाई से 17 जुलाई तक हुआ। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों से कुल 500 कैडेट्स ने भाग लिया। केयरटेकर रिचा मेहता ने बताया कि इस कैंप में महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की कुल 61 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप में होने वाली अनेक गतिविधियां जैसे ड्रिल, एकल नृत्य, समूह नृत्य, गार्ड ऑफ ऑनर, पायलटिंग, रस्साकसी में कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कुल 24 गोल्ड व 18 सिल्वर मेडल अर्जित किए। ओपनिंग सेशन में कैडेट मनीषा बिश्नोई व सुमन बिश्नोई ने पायलटिंग कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। ग्रुप कमांडर की विजिट के दौरान कैडेट किरण शेखावत का चयन गार्ड ऑफ ऑनर में हुआ व उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

ड्रिल प्रतियोगिता में कैडेट मनीषा बिश्नोई के नेतृत्व में कैडेट्स ने कुल 9 गोल्ड व 10 सिल्वर मेडल अर्जित किए।
एकल नृत्य में कैडेट हर्षिता राज ने गोल्ड और व कैडेट करिश्मा ठाकुरिया और जया गॉड ने सिल्वर मेडल पर अपना नाम रचित किया।
समूह नृत्य में हिमाद्रीका ‌व ग्रुप ने गोल्ड; निरमा व समूह ने सिल्वर मेडल अर्जित किया। रस्साकस्सी में कैडेट गायत्री बिश्नोई ने अपने बल का उम्दा प्रदर्शन दिया व सिल्वर मेडल अर्जित किया। बीकानेर पहुंचने पर प्राचार्या इंदिरा गोस्वामी व अन्य कैडेट्स ने विजयी कैडेट्स का धूमधाम से स्वागत किया।

Author