Trending Now

बीकानेर,नायक भील समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व स्नेह मिलन समारोह वीर एकलव्य युवा विकास समिति प्रदेश राजस्थान के तत्वावधान में जवानाराम नायक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री प्रतिनिधि के तौर पर तेजाराम मेघवाल व राजेंद्र कुमार नायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं वित्त आयोग(राज्य मंत्री) विशिष्ट अतिथि शिमला देवी नायक विधायक अनूपगढ़ कांग्रेस नेता मैक्स नायक डॉक्टर सतीश नायक युवा नेता सीताराम नायक भूदान बोर्ड के सदस्य एडवोकेट जितेंद्र नायक सतपाल नायक ओम लोहरा समाजसेवी आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखें जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दुरभाष पर समाज को शिक्षा से जुड़कर आगे बढ़ने का आह्वान किया राजेंद्र कुमार नायक ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने के लिए प्रेरित किया शिमला देवी नायक विधायक अनूपगढ़ ने समाज की महिला शक्ति को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और प्रेम नायक प्रदेश अध्यक्ष वीर एकलव्य युवा विकास समिति प्रदेश राजस्थान ने समिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया वह समिति के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाला और समिति की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लूणकरणसर अध्यक्ष पद पर एडवोकेट भारत नायक को नियुक्त किया आज के कार्यक्रम में 421 प्रतिभाओं को सम्मानित किया और आगामी कार्यक्रमों में बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में संतोष नायक शारीरिक शिक्षक कोच ने समाज की प्रतिभाओ को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया वह छात्र नेता यश बर्धन नायक राधा कृष्ण करणपाल नायक  सहीराम नायक सरपंच, पीराराम नायक सरपंच, खुमचंद नायक सरपंच वह समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए और नायक भील समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन हुआ।

Author