Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,मां गंगा के पावन तट तीर्थ स्थल हरिद्वार में सारस्वत कुडीया धर्म शाला का शुभारंभ समाज के गणमान्य बंधुओं की साक्षी में हुआ।जिसमें समाज के हज़ारों लोगों का आगमन हुआ ।
समाज के गणमान्य लोगों के अलावा मुख्य अतिथि
हरिद्वार के विधायक ओर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उतराखंड  मदन कोशिक विशिष्ट अतिथि महन्त कुम्भभारती रहे ।
धर्मशाला के अध्यक्ष सागर सारस्वत खारड़ा ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया ओर धर्मशाला को ओर आगे प्रगति पर ले जाने का आवाहन किया
सहदेव जी सारस्वत संस्थापक सत्यनारायण तावनीया रीडी महासचिव
जुगल किशोर तावनिया श्रीडूंगरगढ़ सारस्वत अग्रणी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा गोपाल गुरावा पायली सचिव
अध्यक्ष सागर सारस्वत खारडा अध्यक्ष हरिद्वार
नरेन्द्र ओझा
महेंदर जी सारस्वत
तेजपाल जी एलनाबाद
चंद्रभान जी ठाकरानी ने अपने सम्बोधन में संस्था को आगे बढ़ाने ओर प्रगति के लिए भारत के कोने कोने से आए समाज के बंधुओ का आभार जताया
संस्था अध्यक्ष श्री सागर सारस्वत खारड़ा ने अपनी धर्मपत्नी कोशल्या देवी संग यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में भवन में प्रवेश किया ओर अपना उदबोधन दिया।सभी आगंतुकों ने सारस्वत समाज के सम्मान स्वरूप जयघोष किया। जिससे पवित्र स्थल गुंजायमान हो उठा। सभी आगंतुकों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। आगुंतकों ने भव्य धर्मशाला के लिए अध्यक्ष सागर जी सारस्वत एवं पूरी कार्यकारिणी भामाशाह व सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। । सत्यनारायण सारस्वत रीड़ी तथा जुगल किशोर तावनिया श्रीडूंगरगढ़ ने कहा कि स्व जाति बन्धुओं ने धर्मशाला निर्माण कराकर बहुत ही अच्छी प्रशंसनीय कार्य किया जिसके लिए आभार व्यक्त किया।

 

Author