Trending Now












बीकानेर, धर्मधारा को छोटी काशी यूं ही नहीं कहा जाता छोटी काशी में आए दिन कहीं न कहीं धार्मिक आयोजन होते ही रहते हैं इसी कड़ी में श्री करणी माता मंदिर नवलसागर कुएं के पास स्थित माता जी के मंदिर में नवरात्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं नवरात्र के दौरान जब तक अभिषेक पूजन अर्चन किया जाता है इस बार शारदीय नवरात्र में सभी मोहल्लेवासी और भक्तगणों के सहयोग से नव कुण्डी श्री करणी सत्तचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है शारदीय नवरात्र के प्रारंभ से ही अश्वनी शुक्ला प्रतिपदा से अश्वनी शुक्ला नवमी तक सर्दियां नवरात्र के स्थापना दिवस से रामनवमी तक नव कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया जगह है नव कुंडी महायज्ञ की कलश यात्रा आज 15 अक्टूबर को गोपीनाथ मंदिर गवर्नमेंट प्रेस रोड से रवाना होकर डोल ताशों पर थिरती महिलाएं पीली साड़ी में सर पर कलश धारण करते हुए ढोल ताशा के साथ कलश यात्रा निकाली करणी माता मंदिर पहुंचे नवचंडी यज्ञ में 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक यज्ञ में आहुति दी जाएगी यज्ञ आचार्य पंडित अशोक कुमार ओझा के सानिध्य में 11 वेदपाठी ब्राह्मण के वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ में आहुति दी जाएगी यज्ञ के दौरान विश्व शांति कौमी एकता और भाईचारा बना रहे रोग दोष निवारण के लिए यज्ञ पुरुष भगवान और मां करणी से आराधना की जाएगी यज्ञ की पूर्ण आहुति पर भंडारा के का विशाल आयोजन भी किया जाएगा पंडित गिरिराज जीकि छंगाणी करणी माता मंदिर के पुजारी ने बताया समस्त मोहल्ले वासियों वह माता जी के अन्य भक्तों के सहयोग से सत्तचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यज्ञ में सभी पधार कर यज्ञ में आहुति देकर यज्ञ पुरुष भगवान और मां करणी का आशीर्वाद प्रदान मनवांछित फल प्राप्त करें

Author