Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौधों का वितरण अनेकों सरकारी व निजी स्कुलों व शादी समारोह में पोध वितरण हो रहा है। इसी श्रंखला मे डागा चोक जस्सुसर क्षेत्र की एक कान्वेंट प्राईवेट स्कूल एवं व बीकेवी माहेश्वरी डागा मोहल्ला के निजी स्कूल मे पोध वितरण हुआ। स्कूल की प्रिन्सिपल डाक्टर सुधा सोनी, कविता किराड़ू, अलका मुंन्धडा, नैना पुरोहित,अरुणा व्यास आदि शिक्षिकाओं के साथ बालसंत जी द्वारा प्रयावरण संरक्षण के तहत बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक दोंनो निजी स्कूलों मे लगभग 140 पौधों का वितरण विश्वकर्मा गेट के समाजसेवी ओमप्रकाश कुलरिया लालचंद कुलरिया परिवार के सहयोग से”करवाया गया।संस्थान के पावन प्रयावरण सेवाकार्य हैतु आज विश्वकर्मा गेट के “कर्मयोगी समाजसेवी ओमप्रकाश कुलरिया लालचंन्द कुलरिया परिवार 1100 पौधों के वितरण में सहयोगी बने है”।संस्थान द्वारा नित्य प्रतिदिन पौध वितरण के साथ बालकों को वृतमान मे पैड पौधों की महत्वता व उपयोगिता निरोगी मानव जीवन व शुद्ध जलवायु के लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण है। इस बारे मे विधार्थियो को समझाया गया। बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने कहा कि वृतमान व भावी पीढ़ी के लिए हम सब मिलकर अगर वास्तविकता मे कुछ परोपकार या निरोगी मानव जीवन को कुछ देना व सिखलाना है,तो वह है पैड पोध व प्रृकति प्रयावरण का संरक्षण। -बालसंत ने स्कुली स्टाफ शिक्षक जनों को संवाद करते हुवे बताया कि जिस माया रुपी संसार के रिश्तो को निभाने मे रोजाना 24 घंटे रोजाना देते हो फिर भी कभी रिश्ते संजोकर पार नही पाते-अगर वही आप २४ घंटो मे अगर आप और हम सब रोजाना १ घंटा रोजाना प्रकृति नियन्ता परमात्मा की बनाई इस धरा पर पर्यावरण व पैड पोध को रोजाना अपने जीवन का केवल एक घंटा रोजाना प्रृकति प्रयावरण सेवा मे लगाया जाये, तो हम आप सब आप आने वाली कई पीढ़ियों को स्वस्थ्य व निरोगी व हरि भरी भुमि दैकर शकुन ले भवपार होंगे। अत हम सब मिलकर ईश्वर की बनाई इस सुन्दर नियामत का चिन्तन कर प्रयावरण संरक्षण को सदेव नित्य अपना समय दे,-क्योकि हम आप प्रृकतिप्रयावरण का संरक्षण संवर्धन नही करेंगे,तो कोन करेगा।पौध वितरण यात्रा रोजाना एक सरकारी व प्राईवेट स्कूल व एक विवाह समारोह स्थल पर नित्य पोध वितरण किये जा रहे हैं।पौधवितरण सेवाश्रम कार्य में समाजसेवी ओमप्रकाश कुलरिया, झंवरलाल चूयल हरिकिशन नागल नवरत्न धामू देवकिशन गैपाल झंवरलाल चूयल सीमा उदीतनारायण कुनाल पारीक सीमा पुरोहित,नितेश आसदेव,

आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Author