Trending Now

­

बीकानेर,नथूसर बास व्यापार मंडल ने आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नथूसर बास की मुख्य सड़क से कचरा पॉइंट हटाने और सफाई की उचित व्यवस्था करने की मांग की। व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और मंदिर श्रद्धालुओं ने सड़क पर फैली गंदगी से उत्पन्न हो रही समस्याओं को गंभीर बताया और निगम से त्वरित कार्रवाई की अपील की।

राकेश सांखला ने बताया कि मुख्य सड़क पर प्रतिदिन सफाई कर्मचारी और स्थानीय लोग कचरा फेंक देते हैं, जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी और बदबू फैल रही है। इसके कारण बड़ी संख्या में आवारा मवेशी यहां एकत्रित होकर कचरा खाते हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर इस समस्या से अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सड़क पर कचरा फैले रहने के कारण वाहन चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। साथ ही, सड़क चौड़ा होने के बावजूद यहां स्पीड ब्रेकर न होने से वाहनों की तेज रफ्तार के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं।

इस दौरान नवल गिरि, अजय गहलोत, गजानंद शर्मा, पूनमचंद गहलोत, गौरीशंकर भाटी, विमल चौहान, श्याम सिंह, भरत गहलोत आदि दुकानदार व मौहल्लेवासी ज्ञापन देने के दौरान मौजूद रहें।

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं करता है, तो समस्त क्षेत्रवासी मजबूरन सड़क पर धरना देने को बाध्य होंगे। यदि 1 दिन के भीतर इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने नगर निगम से तुरंत कचरा पॉइंट हटाने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की ताकि क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिल सके।

Author