Trending Now




बीकानेर,NJCA के आहवान पर आज दिनाकः 21/6/2023 को नई पेंशन के विरोध मे जयपुर में विशाल रैली का आयोजन किया गया इसमें कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर के नेतृत्व में बीकानेर मंडल एव वर्कशॉप लालगढ़ से सैकड़ो रेल कर्मचारियों ने इस रैली मे भाग लिए ओर न्यू पेंशन का अपना विरोध दर्ज किया

नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी गारन्टीड पेंशन प्रणाली (ओपीएस) लागू करने की मांग को लेकर रेलवे, डाक, आयकर, एजी, जनगणना, एमईएस, सर्वे ऑफ इंडिया, भू-सर्वेक्षण, आरएमएस, सीजीएचएस, जीएसआई आदि केन्द्रीय सरकार के विभागों से जुड़े हजारों कर्मचारियों ने विशाल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली। रैली में केन्द्रीय कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारी पूरे जोश के साथ नारे लगा रहे थे कि
“एनपीएस गो बैक”
“जो पुरानी पेंशन की बात करेगा-वही देश पर राज करेगा”
“वी वांट गारन्टीड पेंशन”
रैली रेलवे स्टेशन प्रांगण से रवाना होकर गोपाल बाड़ी, अजमेर रोड़, सरदार पटेल मार्ग होती हुई शहीद स्मारक पहुँचकर हो गई। केन्द्र सरकार ने युवाओं के भविष्य को शेअर मार्केट के भरोसे छोड़ दिया है। एनपीएस धारक जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनकी मासिक पेंशन ओपीएस धारक की पेंशन की तुलना में मात्र 10-15 प्रतिशत ही बन रही है। 10 से 18 वर्ष की सेवा के पश्चात हाल ही में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की लगभग एक से तीन-चार हजार पेंशन बन रही है, इस पर कोई महंगाई राहत भी नहीं दी जाएगी। केन्द्र सरकार की नीतियों का क्रियान्वयन करने वाले कार्मिकों के साथ यह घिनौना मजाक है। केन्द्र सरकार को अपनी जिद को छोड़कर युवाओं के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने का निर्णय लेना होगा। कई वर्षो की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारन्टी से केन्द्र सरकार अपना पल्लू नही झाड़ सकती। पिछले 6 माह से देशभर में विभिन्न केन्द्रिय कर्मचारियो की फेडरेशन, एसोसिएशन संयुक्त रूप से आंदोलन चला रही हैं उस कड़ी में आज देशभर की सभी राजधानियों में विशाल रैलियां आयोजित करके ओपीएस बहाली की मांग की जा रही है। इसके बाद संसद के मानसून सत्र के दौरान देशभर के लाखों कार्मिक दिल्ली कूच करेंगे। विभिन्न वक्ताओं ने चेताया कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बाद भी यदि सरकार नही मानी तब आगामी लोकसभा चुनाव में कार्मिक इसका जवाब अपने वोट से देंगे।
इस रैली मे कॉम ब्रजेश ओझा जोनल उपाध्यक्ष कॉम विजय श्रीमाली जोनल उपाध्यक्ष कॉम गणेश वशिष्ठ सचिव लालगढ़ कॉम दिनेश सिंह सचिव लालगढ़ , कॉम राजेन्द्र खत्री, कॉम संजीव मलिक , कॉम पवन कुमार बीकानेर, शिवानंद, सुनील, राजेन्द्र सिंह शेखावत, रामहँस मीना, अंसार अहमद, दीनदयाल, संजय रॉय, लक्ष्मण, सुभाष मीणा सचिव (हनुमानगढ़),रामसिंह शेखावत सचिव ( रतनगढ़ ) तेजकरण व्यास, शमशेर यादव सचिव ( चुरू) प्रेम सैनी सचिव ( सिरसा) कृष्ण कौशिक अध्यक्ष (हिसार) रंजीत, के साथ सभी शाखाओं के रेल कर्मचारियों ने इस रैली में भाग लिया।

Author