Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय युवा स्किल दिवस पर युवा भारत संस्थान द्वारा संचालित आर.एस.एल.डी.सी.परियोजना के अंतर्गत संस्थान परिसर में राष्ट्रीय युवा स्किल दिवस 2022-23 मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा “हम होंगे कामयाब” हुनर के साथ ,एक रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व आर.एस.एल.डी.सी. के जिला समन्वयक धीरज चौधरी युवा भारत संस्थान के सचिव दिनेश कुमार पांडेय ,इंदु पांडेय व सेंटर मैनेजर पवन कुमार भार्गव, गोपाल पंवार, अजय कुमार क्वात्रा ,जितेंद्र कुमावत ,बीरू राम सांसी, हेमंत पंचारिया,वैशाली मेहता,अनुपमा आदि ने किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक धीरज चौधरी ने कहा कि हम हूनर के साथ अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं वे आर.एस.एल.डी.सी. विभाग का महत्व बताते हुए प्रमाण पत्र की की मान्यता के बारे में बताया।

सचिव दिनेश कुमार पांडे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आर.एस.एल.डी.सी. द्वारा दी जा रही यह ट्रेनिंग हमारे जीवन को बेहतर बनाने में बहुत ही उपयोगी है ।आज पूरे देश में स्कील की गूंज है यदि हम हुनरमंद होंगे तो हमारी आय बढ़ेगी साथ ही नौकरी की भी गारंटी रहेगी। सेंटर मैनेजर पवन कुमार भार्गव व गोपाल पंवार ने बताया कि आज ही राष्ट्रीय स्कील युवा दिवस क्यों मनाया जाता है।

Author