Trending Now












बीकानेर/सात मार्च को नेशनल ख्याति प्राप्त पहलवान रोमन घोड़ेला के पिता सुखदेव जी घोड़ेला का अकस्मात निधन हो गया जीनका दाह संस्कार पंजाब फाजिल्का के सइदवाला गांव में सनातन संस्कृति के अनुसार कर दिया गया। पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने घोड़ेला के पिता सुखदेव जी के निधन की पुष्टि कर बताया कि रोमन पहलवान यहां बीकानेर अपने पिता परिवार सहित निवास कर पहलवानी में ख्याति प्राप्त लगातार कर रहा था। इनके पंजाब पुश्तैनी गांव मैं सभी मरणोपरांत की परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है।रोमन के पिता सुखदेव जी बड़े ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और पहलवानों के लिए वै हमेशा सहयोग करते रहे।बीकानेर पटेल बाल विहार व्यायाम शाला,जिला कुश्ती संगम बीकानेर,अखिल भारतीय माल्हा भारोतोलन संघ, बीकानेर बॉक्सिंग संघ व कबड्डी संघ ने सुखदेव जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि ज्ञापित की है। जिला कुश्ती संगम के कमल कल्ला, सुखदेव जी के निधन से कुश्ती के क्षेत्र में एक क्षति बताया है। पटेल बाल विहार व्यायाम शाला के संचालक एवं राजस्थान कुश्ती संघ के विशिष्ट उपाध्यक्ष जगन पूनियां ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा कि पहलवान रोमन के पिता जी का निधन अपूर्णीय क्षती है। माल्हा भारोतोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने आत्मीयभाव से श्रद्धांजलि देते हुए कहां की स्वर्गीय सुखदेव जी खुले दिल के व्यक्ति थे उन्होंने हमेशा खेल जगत को ही सर्वश्रेष्ठ मानकर अपने ही घर में पहलवान रोमन जैसे पहलवान को तैयार किया। हमेशा जब भी कुश्ती का आयोजन होता तो सुखदेव जी की तरफ से बहुत बड़ा सहयोग खिलाड़ियों को प्राप्त होता था। सुखदेव जी जैसे दिलदार व्यक्ति का अकस्मात चले जाना बड़े ही दुख की बात है,भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और पहलवान के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे। जिला कुश्ती संगम के मान सिंह सिहाग,भवानी सिंह पहलवान,प्रदीप सिंह चौहान, लक्ष्मण सारस्वत,नेपाल सियाणा, सवींन लांबा,समेत बीकानेर जिले के सभी पहलवानों ने सुखदेव जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि ज्ञापित की है। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, मानसिंह सियाग,नवलराम सियाग,जसविंदर सिंह,सुशील कुमार डूड्डी,प्रदीप कुमार स्वामी,अमर सिंह गोदारा,प्रदीप सिंह चौहान,पालाराम गोदारा,लक्ष्मण सारस्वत,रामप्रसाद,राजेंद्र सिंह राठौड़,रामप्रताप,नेमपाल सियाणा,राजू सिंह,नारायण सिंह भूट्टा,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह भदोरिया, नरेंद्र कुमार देवड़ा,पत्रकार गोवर्धन सोनी, वशिष्ठ पत्रकार तोलाराम जी मारू, दुर्गादास रंगा, महावीर स्वामी, पंडित गोविंद व्यास (कथा वाचक) हरिसिंह,आशिक, जमाल घोसी, सतीश माली,कैलाश भाटी, गिरधर,राजू प्रेम सिंह,आस करण पंवार,कैलाश तंवर,आशु सोलंकी,कल्याण सिंह ने शोक प्रकट करते हुए पंजाब निवासी हाल बीकानेर रहने वाले पहलवान रोमन घौड़ेला को श्रद्धांजलि ज्ञापित की है।

Author