
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा जिले में वृद्ध जनों का जीवन सुगमतापूर्वक व्यतीत करने हेतु उन्हें सहायता के लिए *राष्ट्रीय वयोश्री योजना* के अन्तर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वरिष्ठ नागरिकों एवं *एडिप योजना* के तहत 40 या 40 से अधिक प्रतिशत वाले दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण यथा :- सुनने की मशीन, चश्मा, छङी, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर , स्मार्ट फोन, कृत्रिम हाथ पैर इत्यादि सहायक उपकरण वितरण किये जाने है।
इसी क्रम में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में वृद्धजन एवं विशेष योग्यजन के चिह्नीकरण किये जाने हेतु एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
▫️शिविर दिनांक
29 नवम्बर 2025
▫️शिविर समय
प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक
▫️शिविर स्थान
पंचायत समिति, श्रीडूंगरगढ़
▫️आवश्यक कागजात
वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो।
1.आधार कार्ड
2.पेंशन PPO या BPL प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र
दिव्यांगजनों के लिए
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
2. आधार कार्ड
3. पेंशन पीपीओ या BPL प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र (अधिकतम वार्षिक आय 270000/-)हो
सामाजिक न्याय विभाग अधिकारिता विभाग के सयुक्त निदेशक लीलाधर पवार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार मांडिया ने बताया कि अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक ये सूचना पहुंचाए, ताकि इस कैम्प के माध्यम से उनको लाभान्वित किया जा सके।













