Trending Now












बीकानेर,हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नर्मदा फाउंडेशन मुंबई द्वारा 2 दिसंबर 2023 को मुंबई में नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन कर रही है पिछले वर्ष राजस्थान से 10 से अधिक खिलाड़ियों ने किडनी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से भाग लिया था बीकानेर संभाग से करण गौड़ एवं रामदेव डूंगरगढ़ ने एथलेटिक्स में ब्रॉज और गोल्ड मेडल प्राप्त किया था इस वर्ष ट्रांसप्लांट हुए व ऑर्गन दाता बीकानेर के खिलाड़ी भी ज्यादा से ज्यादा भाग लेंगे ऐसी संभावना है अगर आप अंग प्राप्त करता या अंगदाता है तो आप इसमें भाग ले सकते हैं उक्त खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को थर्ड एसी ट्रेन का किराया वह एक दिन रुकने का खर्चा खाने सहित पुनर्भरण कर दिए जाते हैं साथ ही दो टी-शर्ट संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है किडनी वॉरियर फाउंडेशन के बीकानेर प्रभारी महेश देवानी ने बताया अब तक बीकानेर से पांच प्रविष्टियां प्राप्त हुई है जिनकी मुंबई के लिए टिकट बुक हो चुकी है इन पांच खिलाड़ियों में करण गौड़ ने 2023 सिडनी ट्रांसप्लांट ओलंपिक में सिल्वर, नेशनल गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज प्राप्त किया था रामदेव ने 2022 नेशनल गेम्स में गोल्ड प्राप्त किया था बीकानेर से इस बार यह दोनों ही खिलाड़ी गोल्ड के प्रबल दावेदार हैं श्याम सुंदर (देशनोक) धनराज, एडवोकेट विनोद जांगला मुंबई के लिए टिकट बुक हो चुकी है फाउंडेशन के बीकानेर प्रभारी ने बताया कि इस बार गेम्स में पैदल चाल 50 मी दौड़ 100 मीटर 50 मी, बॉक्स क्रिकेट टेबल टेनिस कैरम बोर्ड सहित अनेक गेम्स में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे पैदल चाल 50 मीटर में सिर्फ 50 वर्ष से अधिक वाले प्रतियोगी भाग ले सकेंगे इस बार गेम्स में बैडमिंटन को भी पहली बार शामिल किया गया है इस बार बीकानेर से तीन नए खिलाड़ी भी हैं जो पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं इच्छुक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है इस प्रतियोगिता में जिनका ट्रांसप्लांट हो चुका है व जिन्होंने अपने अंग को दान किया है दोनों ही भाग ले सकते हैं इच्छुक खिलाड़ी  करण गौड़ 7413945892 से संपर्क कर एंट्री फ्रॉम प्राप्त कर सकते हैं

स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन SOTTO के बीकानेर प्रभारी डॉक्टर मुकेश आर्य ने ट्रांसप्लांट के बारे में फैली हुई भ्रांतियां को दूर करने के लिए ऐसे गेम्स की भागीदारी का स्वागत किया और कहा ट्रांसप्लांट के बाद ऑर्गन डोनर और ऑर्गन रिसीवर दोनों ही नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं और खेलों में भी हिस्सा ले सकते हैं

बीकानेर के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर जितेंद्र फलोदिया ने ऐसे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा बीकानेर में भी जल्दी ट्रांसप्लांट किए जाएंगे और इस तरह के आयोजन से ट्रांसप्लांट और अंगदान मुहिम को प्रेरणा मिलेगी डॉक्टर फलोदिया ने खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी

इंटरनेशनल शतरंज आर्बिटर एडवोकेट एस एल हर्ष ने कहा ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि लोगों में ट्रांसप्लांट और अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़े। नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स में शतरंज की भी भागीदारी हो

फाउंडेशन के सदस्यों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर  भगवती प्रसाद से मुलाकात कर मुंबई में होने वाले गेम्स के बारे में अवगत कराया जिला कलेक्टर ने ऐसे आयोजन में संस्था की पहल पर खुशी जाहिर की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया

Author