Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस का राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस आयोजन राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में ज़िला विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का विषय नैनों तकनीक और अनुप्रयोग था । इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित थे ।ज़िला विज्ञान समन्वयक करनी दान कच्छवाह ने विभाग की और से सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया । कार्यकाकार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ के रूप में ब्रजेश शर्मा प्रधानाचार्य डांडुसर थे । उन्होंने नैनों तकनीक के बारे में अवगत कराया ।अनुसंधान अधिकारी एवं अतिरिक्त ज़िला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने नैनों तकनीक की उपदेयता के बारे में बताया । सुनील बोड़ा ने बताया किं इस वर्ष भी बीकानेर संभाग से 10 से अधिक विद्यार्थियों ने NCSC में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हैं । महाविद्यालय के व्याख्याता अरुण बकोलिया
सुशीला बातन सपना डिनोडिया भूमिका परमार नीलम राजपुरोहित अनीता राजोरिया सुशीला चौधरी सुशीला शर्मा माँझी सुथॉर उपस्थित थे ।सुनील बोड़ा ने विभाग की और से धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन उमा कांत व्यास ने किया ।

Author