बीकानेर,पंजाब के साथ साथ भारत की श्रेष्ठतम यूनिवर्सिटीज में शुमार जी एन ए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था एज्यू फीड फांउडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 4 सितंबर को नेशनल टीचर्स अवार्ड समारोह – 2022 “उत्कर्ष” का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के साथ नई क्रांति लाने व उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। खैरीवाल ने इस समारोह में बीकानेर के साथ साथ राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी किया। इस अवसर राजस्थान की नागौर जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिरजास के शिक्षक गजेंद्र गेपाला को भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मेजर एडीसी, जालंधर अमित सरीन, जूनियर चेंबर आफ इंडिया के डिजाइनर व नेशनल लाईफ कोच वरिंद्र दता तथा जी एन ए यूनिवर्सिटी के कुलपति सरदार गुरदीप सिंह ने वर्तमान में शिक्षा के हालातों पर चिंता जताते हुए शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए उपस्थित लगभग 400 संभागियों को आह्वान किया कि उन्हें राष्ट्र में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करना होगा। सभी शिक्षकों को इसे चुनौती मानते हुए वास्तविक शिक्षा के लिए समर्पित होकर काम करना होगा। मेजर सरीन ने इस मौके पर सभी टीचर्स को अच्छा बताते हुए कहा कि उन्हें गुड से ग्रेट के लिए काम करना होगा। लाईफ कोच डॉ दता ने गुड टू मेजिकल एज्यूकेशन की पैरवी करते हुए इस संबंध में विस्तृत प्रजेंटेशन दिया। एज्यू फीड के फांउडर प्रेम सागर ने एज्यू फीड के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
होशियार पुर के जिला शिक्षा अधिकारी गुरु शरण सिंह सहित पंजाब के शैक्षणिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर एज्यू फीड फांउडेशन की संजू बब्बर, डॉ ज्योति ठाकुर, डॉ ज्योति वर्मा, गुरमीत कौर इत्यादि ने कार्यक्रम संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं को कुशलता से निर्वहन किया।