Trending Now

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग में भारत सरकार के डीपीआईआईटी (DPIIT) द्वारा स्टार्टअप इंडिया द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा भारद्वाज ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए युवा इंजीनियरों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करते हुए स्टार्टअप के माध्यम से समाज और उद्योग जगत की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने विशेष रूप से इंस्ट्रूमेंटेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक जैसे आधुनिक क्षेत्रों में नवाचार करते हुए कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृषक इनोवेटिव सोल्यूशन के सीईओ श्री करण नाहटा रहे। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप की शुरुआती प्रक्रिया, विचार से उत्पाद तक की यात्रा, निवेश, चुनौतियों और संभावनाओं से अवगत कराया। अपने स्टार्टअप अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि निरंतर प्रयास, समस्या-आधारित सोच और धैर्य ही स्टार्टअप की सफलता की कुंजी है। उनका व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम में डॉ. गयाप्रसाद, विभिन्न विभागों के विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक राहुल राज चौधरी ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के बल पर नवाचार करने, नए उत्पाद विकसित करने तथा उन्हें व्यावसायिक मॉडल (Commercial Model) के रूप में समाज तक किफायती दरों पर पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस आयोजन ने छात्रों को न केवल स्टार्टअप संस्कृति से परिचित कराया, बल्कि उन्हें नवाचार, उद्यमिता और समाजोपयोगी तकनीक विकसित करने के लिए प्रेरित भी किया।

Author