Trending Now












बीकानेर, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन के उपलक्ष में मंगलवार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविधालय के खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन, क्रीडा मण्डल एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. वीर सिंह ने ध्यानचंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलवाई। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने तथा नियमित रूप से खेल भावना के साथ-साथ खेल व व्यायाम को जारी रखने की अपील की। इस अवसर पर माननीय कुलपति के विशेषाधिकारी इजी. विपिन लड्ढा, डॉ. अमिता शर्मा, इजी. जितेंद्र गौड़, एनसीसी प्रभारी डॉ. राजेंद्र कुमार जाखड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों के बैडमिंटन का प्रदर्शन मैच आयोजित किया गया। सचिव, क्रीडा मण्डल डॉ. वी.एस. आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author