Trending Now




बीकानेर,मुख्यमंत्री मुक़ाम आ रहे है कल उससे पहले अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीकानेर कलेक्टर से मिलकर पर्यावरण और जीव हिंसा और वन भूमि में अवेध गतिविधियों को लेकर विस्तारपूरक चर्चा की
शिवराज बिश्नोई ने ज़िला कलेक्टर को बताया कि बीकानेर क्षेत्र में बड़े उद्योग और सोलर का हम स्वागत करते है पर Eia इंवायरन्मेंट एम्पेकैट असेसमेंट के बिना और वन्य जीवों को सुरक्षित स्थान तक छोड़े बिना और पेड़ो की कटाई रोक के लिए सरकार राजस्थान टीनेसी एक्ट में बदलाव के लिए विधानसभा क़ानून लाए
जो पेड़ प्रमिशन से काटे है उनको वापस कहा लगाओगे इस लिये सोलर नीति में बदलाव लाया जाये 15प्रतिशत भूमि ग्रीन बेल्ट रखा ज़ावे
सहित पूरी रिपोट मुख्य सचिव को भेजने पर बात हुई
मुक़ाम के बाद 8 को cm साहब बाड़मेर सोनड़ी पधार रहे हैं उस मेले के खुले अधिवेशन में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के सरंक्षक Dr गोर्धनराम शिक्षा शास्त्री से माँग पत्र सहित विस्तार से चर्चा करेंग।

Author