
बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व महत्वपूर्ण माध्यम है तथा विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। डॉ. नीरज कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने सात दिनों में करवायी गई गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि शिविर के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान, विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव में नशा मुक्ति रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक डॉ. खुशबू सुथार ने व्याख्यान दिया तथा विभिन्न मनोरोगों एवं मानव व्यवहार के बारे में बताया। डॉ. विवेक व्यास सहायक आचार्य, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट महाविद्यालय ने भी प्रेरणादायी व्याख्यान दिया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका ने मंच का संचालन किया। डॉ. सुभिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर के दौरान डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिवाकर, डॉ. जावेद अख्तर और डॉ. नरेन्द्र का सहयोग रहा।